बेंगलुरु: सेना और IAF में शामिल होगा ये हेलीकॉप्टर, जनरल मनोज पांडे ने किया एयरो इंडिया शो का दौरा
सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने बुधवार को बेंगलुरु में चल रहे एयरो इंडिया शो का दौरा किया। इस दौरान वह भारत के घरेलू रक्षा उत्पादन पेवेलियन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कटिंग एज रिसर्च और नई तकनीक पर फोकस करने के निर्देश दिए।
उन्होंने हल्के हेलीकॉप्टर में उड़ान भी भरी। इन हेलिकॉप्टर्स को जल्द ही सेना और वायुसेना में शामिल किया जा सकता है।आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने भी आज एयरो इंडिया शो का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय सेना द्वारा किए जा रहे अविष्कारों को देखा। सेना के अधिकारियों ने सेना प्रमुख को विभिन्न उत्पादों और उनके इस्तेमाल के बारे में जानकारी दी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को जानकारी दी कि एयरो इंडिया शो के दौरान 250 एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। उन्होंने कहा कि भारत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने की तरफ बढ़ रहा है। रक्षा उद्योग की मांग को पूरा करने के लिए घरेलू डिमांड भी होनी चाहिए।