चारधाम यात्रा को लेकर सामने आई ये बड़ी खबर , सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले चारधाम से जुड़ी सभी सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
सोमवार को मुख्यमंत्री धामी ने सचिवालय में लोक निर्माण विभाग और ग्राम्य विकास विभाग के तहत बन रही सड़कों की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सड़कों की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए।

ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि पीएमजीएसवाई के अफसर बैठक में पूरी तैयारी से नही आये थे। इसलिए ग्राम्य विकास विभाग की बैठक को शाम तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

उन्होंने वताया की सड़क का काम तय समय पर काम पूरा न करने वाले ठेकेदार ब्लैक लिस्ट किए जायेगे। जोशी ने बताया कि बैठक में तैयारी के साथ नही आए थे पीएमजीएसवाई के अफसर इसलिए पीएमजीएसवाई की समीक्षा बैठक स्थगित कर शाम चार बजे बुलाई गई है।

Related Articles

Back to top button