कटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी को लेकर सामने आई ये बड़ी खबर , वायरल हुई तस्वीर

बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल (Vicky Kauhsal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान कपल की ओर से नहीं किया गया है लेकिन बावजूद इसके बॉलीवुड गलियारों में दोनों की शादी को लेकर तमाम तरह की खबरें लगातार आ रही हैं.

अब एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि विकी कौशल (Vicky Kauhsal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अपनी शादी की तस्वीरें एक इंटरनेटशनल को बेच दी हैं.

बता दें कि इससे पहले प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) ये काम कर चुके हैं. इंटरनेशल सेलेब्रिटी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) ने भी अपनी शादी की तस्वीरें एक इंटरनेशनल मैगजीन को बेची थीं. जहां तक विकी और कटरीना की शादी की बात है तो खबर है कि ये कपल शुक्रवार को कोर्ट मैरिज कर सकता है.

इसके बाद 9 दिसंबर को दोनों राजस्थान के रणथम्बोर में 7 फेरे लेंगे. जानकारी के मुताबिक 700 साल पुराने इस किले में दोनों सितारे बेहद रॉयल अंदाज में शादी करने वाले हैं. हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि विकी-कटरीना नहीं चाहते हैं कि उनकी शादी की तस्वीरें या वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हों.

Related Articles

Back to top button