भारत दौरे के बीच इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने किया संन्यास का एलान
ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भारत दौरे पर है. टेस्ट सीरीज जारी है. सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट अभी खेला जाना है. लेकिन, इस बीच एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के संन्यास की खबर सुर्खियों में है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 दिन बिताने वाले इस खिलाड़ी ने अब संन्यास ले लिया है. उसने 17 दिनों में बस 3 टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले. संन्यास लेने वाले इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का नाम ट्रेंट कोपलैंड हैं, जिनकी पहचान तो तेज गेंदबाज के तौर पर रही है लेकिन हकीकत ये है कि तेज गेंदबाज बनने से पहले कोपलैंड एक विकेटटेकर थे.
ट्रेंट कोपलैंड को विकेटकीपर से तेज गेंदबाज बनने के लिए उनके कोच ने प्रेरित किया. और, ये इसलिए क्योंकि उनकी हाईट अच्छी थी. 1.95 मीटर लंबे कोपलैंड ने कोच की बात मानकर तेज गेंदबाज बनने पर फोकस करना शुरू किया. इसमें उन्हें कामयाबी मिली.
36 साल के ट्रेंट घरेलू क्रिकेट में 14 साल खेले. इस दौरान उन्होंने 112 फर्स्ट क्लास मैच और 29 लिस्ट ए मुकाबले खेले. इस दौरान अपनी गेंदों से कहर बरपाते हुए उन्होंने 410 फर्स्ट क्लास विकेट और 41 लिस्ट ए विकेट लिए.