कोरोना की चपेट मे आई ये एक्ट्रेस , खुद को किया आइसोलेट

कोविड 19 (Covid 19) का असर देश- दुनिया पर कम हुआ है, लेकिन अभी तक ये पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है और इसका खतरा अब भी मंडरा रहा है। कोविड संक्रमितों की संख्या पहले के मुकाबले कम हुई है लेकिन अब भी हर दिन कई केस सामने आ रहे हैं।

इस बीच इन मरीजों में एक नाम फिल्म अभिनेत्री और शिवसेना नेता उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) का भी जुड़ गया है।
दरअसल उर्मिला मातोंडकर कोरोना संक्रमित हो गई हैं और इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करते हुए दी है।

उर्मिला ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हूं। मैं ठीक हूं और घर पर आइसोलेट हूं। मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वे तत्काल अपनी जांच करवाएं। आप सभी लोगों से यह भी अनुरोध है कि दीपावली के दौरान अपना ध्यान रखें।’

उर्मिला के इस ट्वीट पर उनके फैन्स और अन्य सोशल मीडिया यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं। एक ओर जहां फैन्स एक्ट्रेस को अपना ख्याल रखने और जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं तो वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि जब सितारे नहीं बच पा रहे तो हमें तो अधिक ध्यान रखने की जरूरत है। वहीं कुछ उन्हें ट्रोल करने की भी कोशिश कर रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button