इन राशियों को मिलेगी बड़ी सफलता, अचानक होगी धन लाभ की प्राप्ति

मेष: व्यापार कारोबार में लाभ, यत्न करने पर कोई कारोबारी प्लानिंग कुछ आगे बढ़ेगी, आम हालात बेहतर बने रहेंगे, इज्जत बढ़ेगी।

वृष: कामकाजी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मन पर हावी होने वाली स्वच्छंदता पर जबत रखें, वैसे आप हर तरह से हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे।

मिथुन: चूंकि सितारा कमजोर है, इसलिए कोई भी काम सोचे-विचारे बगैर जल्दबाजी में न करें, किसी के झमेले, जिम्मेदारी में भी न फंसें।

कर्क: सितारा आमदन वाला, अर्थ दशा भी कंफर्टेबल रहेगी, यत्न करने पर किसी कामकाजी काम में कोई बाधा-मुश्किल हटेगी।

सिंह: सरकारी, गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे, बड़े लोगों के साफ्ट रुख पर भरोसा किया जा सकता है।

कन्या: आम सितारा मजबूत, समय कामयाबी, इज्जत-मान वाला, स्कीमें प्रोग्राम मैच्योर होंगे, आम तौर पर आप हर फ्रंट पर हावी रहेंगे।

तुला: सितारा सेहत खासकर पेट के लिए कमजोर, लिमिट में खान-पान करना सही रहेगा, न तो उधारी में फंसें और न ही किसी पर ज्यादा भरोसा करें।

वृश्चिक: कारोबारी दशा अच्छी, खुशदिल मूड के कारण आपको हर काम सहज दिखाई देगा, मन सैर सफर के लिए राजी रहेगा।

धनु: कमजोर तथा डरे-डरे मन के कारण आप किसी भी नए काम को हाथ में लेने में घबराहट महसूस करेंगे, टैंशन-परेशानी भी रहेगी।

मकर: इरादों में मजबूती, मॉरल बूस्टिंग भी बनी रहेगी, धार्मिक कामों को करने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन कीर्तन सुनने में जी लगेगा।

कुम्भ: जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी भी जरूर होगी, विरोधी आपके समक्ष ठहर न सकेंगे, तेज प्रभाव बना रहेगा।

मीन: आम सितारा मजबूत, मित्र, सज्जन साथी, कामकाजी सहयोगी आपके साथ सहयोग करेंगे तथा तालमेल रखेंगे, विरोधी कमजोर, तेजहीन रहेंगे।

Related Articles

Back to top button