योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे ये दिग्गज खिलाडी

लंपिक और विश्व चैंपियन शटलर चीन की चेन युफेई, जापान की अकाने यामागुची और डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन सहित कई बड़े वैश्विक सितारे इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 17 से 22 जनवरी तक आयोजित होने वाले योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।

केडी जाधव इंडोर हॉल में खेले जाने वाले प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को पिछले सुपर 500 से नए टूर्नामेंट चक्र में बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 750 श्रेणी में अपग्रेड किया गया है। एशियाई सर्किट हिस्सा इस टूर्नामेंट के साथ अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन के नए सीजन के आगाज का गवाह होगा।

ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, गत चैंपियन लक्ष्य सेने और पूर्व विश्व नंबर-1 किदांबी श्रीकांत इस प्रतिष्ठित खिताब के लिए भारत की अगुवाई करेंगे।

 मलेशिया के ली जी जिया जैसे पुरुष खिलाड़ियों की एंट्री आई है। साथ ही महिला वर्ग में जापान की पूर्व विश्व चैंपियन नोजोमी ओकुहारा, दक्षिण कोरिया की एन से यंग और थाईलैंड की रैचनोक इंतानोन अपनी चुनौती पेश करेंगी।

Related Articles

Back to top button