टी20 इंटरनेशनल में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले इन तीन खिलाडियों को किया गया नॉमिनेट

हर साल के अंत में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की तरफ से हर फॉर्मेट के सर्वेश्रेष्ठ खिलाड़ी का चयन किया जाता है। इसी क्रम में टी20 इंटरनेशनल में सबसे उम्दा प्रदर्शन करने वाले 3 खिलाड़ियों को टी20 इंटरनेशन प्लेयर ऑफ द ईयर खिताब के लिए नॉमिनेट किया गया है।

इस बार भारत के सूर्यकुमार यादव को शानदार प्रदर्शन करने की वजह से नॉमिनेट किया गया है। .43 के स्ट्राइक रेट से पूरे साल में कुल 1164 रन बनाए हैं। सूर्या ने कुल 68 छक्के जड़ने का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया है। टी20 क्रिकेट में इस साल उनके नाम कुल 2 सेंचुरी और 9 हाफ सेंचुरी हैं। आईसीसी की रैंकिंग में भी सूर्या टी20 के टॉप बैट्समैन हैं।

जिम्बाबवे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा के लिए भी साल 2022 बेहद शानदार रहा है और इस ऑलराउंडर ने अपने कमाल के प्रदर्शन से दुनिया भर को चौंकाया है।कुल 25 विकेट भी सिकंदर के नाम हैं। टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सिकंदर ने अपने दम पर जिम्बाबवे को जीत दिलाई थी।

Related Articles

Back to top button