पाकिस्तान सहित ये 12 देश बने ‘विशेष चिंता वाले देश’, जहाँ ‘धार्मिक स्वतंत्रता’ की स्थिति बदहाल

मेरिका ने धार्मिक स्वतंत्रता के  चीन, ईरान, रूस और पाकिस्तान सहित 12 देशों को ‘विशेष चिंता वाला देश’ बताया है. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि इस लिस्ट में उत्तर कोरिया और म्यांमार भी शामिल हैं.

 ब्लिंकन पर इस बात का दबाव बनाया था कि धार्मिक स्वतंत्रता के उल्लंघन वाली इस लिस्ट में भारत को भी शामिल किया जाए.  मंत्री ब्लिंकन ने  एक बयान के जरिए यह लिस्ट जारी की. ब्लिंकन ने कहा कि ये सभी 12 देश धार्मिक स्वतंत्रता का गंभीर उल्लंघन करते हैं. इसलिए इन्हें 1998 के ‘अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम’ के तहत ‘विशेष चिंता वाले देशों’ के रूप में नामित किया गया है.

पहले अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी आयोग जैसे संगठनों और भारतीय अमेरिकी मुस्लिम परिषद जैसे समूहों की विदेश मंत्री ब्लिंकन पर दबाव बनाने की मंशा थी ताकि इस लिस्ट में भारत को भी शामिल किया जाए.

इन 12 देशों के अलावा कुछ ऐसे भी देश हैं जिन्हें धार्मिक स्वतंत्रता के उल्लंघन के मामले में ‘विशेष निगरानी सूची’ में रखा गया है. इन देशों में अल्जीरिया, मध्य अफ्रीकी गणराज्य, कोमोरोस और वियतनाम शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button