होली पर होगा धमाका! आ रही है खेसारी लाल की फिल्म, बुजुर्ग के रोल में दिखेंगे अभिनेता

भोजपुरी सिनेमा में खेसारी लाल यादव के नाम का सिक्का चलता है। उनके गाने हों या फिल्म, दर्शक जान छिड़कते हैं। सुपरस्टार की अगली फिल्म है ‘रिश्ते’। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है और यूट्यूब पर इसे जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। खेसारी इसमें एक्शन का दम दिखाते नजर आए हैं। फिल्म में वे बुजुर्ग बने दिखे हैं।

एक्शन अवतार में दिखे खेसारी
ट्रेलर की शुरुआत ही मारधाड़ वाले सीन से हुई है। खेसारी कहते दिखे हैं, ‘जैसा मैं हूं, वैसा दिखता नहीं हूं और जैसा मैं दिखता हूं, वैसा तो हूं ही नहीं’। फिल्म का ट्रेलर कल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के अवसर पर रिलीज हुआ और यूट्यूबर पर ट्रेंड कर रहा है। यह SRK म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। और अब तक इसे 11 लाख 53 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

होली के अवसर पर होगी रिलीज
खेसारी लाल यादव फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार करते नजर आएंगे। इसमें वे एक बुजुर्ग शख्स के रूप में भी दिखे हैं। फिल्म की कहानी में जहां एक्शन है तो इमोशंस भी कूट-कूटकर भरे हैं। फिल्म के नाम से भी स्पष्ट है कि यह फिल्म पारिवारिक मूल्यों पर आधारित है। इसमें परिवार और रिश्तों के बारे में बताया गया है। खेसारी की यह फिल्म होली के मौके पर 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button