IPL 2023 में होगा एक बड़ा बदलाव, BCCI ने लागू किया ये नियम
IPL 2023 को लेकर तैयारियां जोरो-शोरों से हो रही है, जहां अगले सीजन के लिए हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक नया नियम लागू किया गया है। इस नियम को इम्पैक्ट प्लेयर रूल के नाम से जाना जाता है।
पहली बार इसका उपयोग क्रिकेट के खेल में होगा। ये अगले सीजन यानि आईपीएल 2023 से इस्तेमाल किया जाएगा। ऐसे में फैंस को इस नियम के बारे में बहुत ही कम जानकारी है.
आईपीएल 2023 की तैयारियां जोरों-शोरों से हो रही है। बता दें आईपीएल के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन इस साल बीसीसीआई की ओर से किया जाना है, जिसकी तारीख 23 दिसंबर को रखी गई है, ये नीलामी कोच्चि में आयोजित की जाएगी।
जिसके लिए बीसीसीआई ने उन खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी कर दी है, जो इस बार के ऑक्शन में शामिल होने वाले हैं। कुल 991 खिलाड़ी आईपीएल के मिनी ऑक्शन में हिस्सा ले रहे है। इसी बीच आईपीएल 2023 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।