सोने के दामो में आई भारी गिरावट , 10 ग्राम सोना हुआ…

अगर आप इस अक्षय तृतीया (Akshaya tritiya) पर गोल्ड-सिल्वर की खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। पिछले सप्ताह  सोने-चांदी के रेट (Gold silver rate) में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले एक सप्ताह में सोना 22 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है। वहीं, एक किलो चांदी की कीमत में 392 रुपये तक की गिरावट आई है।

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association-IBJA) के मुताबिक, बिजनेस वीक (25-29 अप्रैल) में सोने-चांदी के दाम में गिरावट आई है। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी 25 अप्रैल 2022 (सोमवार) की शाम को 24 कैरेट का सोना (Gold Rate) 52077 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो 29 अप्रैल (शुक्रवार) को 52055 रुपये पर आ गया। इस दौरान 24 कैरेट सोने के दाम में मामूली 22 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट है।

इसी तरह, 995 यानी 22 कैरेट सोने के दाम में 21 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। 22 कैरेट सोने का रेट अभी 51847 रुपये प्रति दस ग्राम पर है। वहीं, 916 कैरेट सोने के दाम में सप्ताहभर में 96 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखी गई है। यह अभी 47682 रुपये प्रति ग्राम पर बिक रहा है।

750 कैरेट का सोना सप्ताहभर में यानी सोमवार के 39058  रुपये के मुकाबले शुक्रवार को 17 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 39041 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं, 585 कैरेट का सोना सोमवार के 30465 रुपये के मुकाबले शुक्रवार को 13 रुपये प्रति दस ग्राम गिरकर 30452 रुपये प्रति दस ग्राम का हो गया।

Related Articles

Back to top button