उत्तर भारत के तमाम राज्यों में अगले 24 घंटे में बदलेगा मौसम, जानिए कब मिलेगी राहत?

उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत उत्तर भारत के तमाम राज्यों में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है। इसके अलावा, मध्य, दक्षिण समेत देश के अन्य हिस्सों में भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं।

 उत्तर पश्चिम भारत में अगले 24 घंटे के बाद बारिश की गतिविधियां कम हो जाएंगी। वहीं, दक्षिण भारत के राज्यों में दो दिनों के बाद बारिश रुकेगी।  मौसम विभाग का दावा है कि छह मई से उत्तर पश्चिम भारत में फिर से बारिश का दौर शुरू होने वाला है। ऐसे में यह साफ है कि बारिश से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। वहीं, पश्चिमी यूपी, उत्तराखंड में मंगलवार को भारी बारिश का अलर्ट है।

इसके बाद दो दिनों तक बारिश की गतिविधियां नहीं होंगी। वहीं, छह मई के बाद अगले दो से तीन दिनों तक फिर से बारिश शुरू हो जाएगी।उत्तराखंड में दो से चार मई के बीच ओले गिरेंगे। वहीं, तीन मई को तेज हवाएं चलने वाली हैं। हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में दो मई यानी कि आज भारी बारिश होने वाली है।

Related Articles

Back to top button