1 जनवरी से लागू होने जा रहा ये , Oppo स्मार्टफोन के यूजर जान ले पूरी बात

अगर आप OnePlus या फिर Oppo स्मार्टफोन यूजर हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। हाल ही में वनप्लस और ओप्पो ने अपने कारोबार को मर्ज किया है और अब इसे मर्जर को आगे बढ़ाने के लिए, वनप्लस सर्विस ने वनप्लस कम्युनिटी के माध्यम से घोषणा की है कि वनप्लस चीन का ऑफ़लाइन ऑफ्टर सेल्स और सर्विस बिजनेस 1 जनवरी, 2022 से ओवरऑल बिजनेस माइग्रेशन को पूरा करेगा।

इसके बाद वनप्लस यूजर्स देशभर में लगभग 1,000 ओप्पो ऑफिशियल अथॉराइज्ड सर्विस सेंटर से ऑफ्टर सेल्स सर्विस का लाभ उठा सकेंगे। कंपनी ने खुलासा किया कि वनप्लस यूजर्स हर महीने की 16 तारीख से 18 तारीख तक ओवरऑल माइग्रेशन के बाद आफ्टर-सेल सर्विस का इस्तेमाल कर सकेंगे। कंपनी का कहना है कि इससे ग्राहकों को ईजी और फास्ट सर्विस मिल सकेगी।

ओप्पो और वनप्लस दोनों बीबीके होल्डिंग्स की सहायक कंपनियां हैं। कंपनी स्पष्ट रूप से इस नए मर्जर के साथ वनप्लस ब्रांड की प्रोफिटेबिलिटी बढ़ाने पर विचार कर रही है। दोनों कंपनियां Ouga Group के तहत मूल कंपनी के रूप में काम करेंगी, जिसमें Realme तीसरे मोबाइल फोन ब्रांड के रूप में शामिल होगा।

Related Articles

Back to top button