बलवंत सिंह की मौत के मामले में सामने आई सच्चाई, पोस्टमार्टम से पुलिस की बर्बरता का खुलासा
कानपुर देहात में व्यापारी चंद्रभान सिंह से हुई लूट व थाने में उनके भतीजे बलवंत सिंह की मौत के मामले में पुलिस की बर्बरता सामने आई है। पुलिस ने कस्टडी में उसकी जमकर पिटाई की है, उसके शरीर पर 22 चोटें मिली हैं।
बता दें कि शिवली थाना क्षेत्र में बीते दिन हुई लूट की घटना में पुलिस ने देर रात लालपुर सरैया निवासी बालवंत सिंह (27) को उठाया था। उस समय बलवंत अपनी पिकअप से रनियां की एक फैक्टरी से चोकर खेप लेकर वापस लौट रहा था।
मंगलवार को पूरे दिन गहमागहमी के बाद पांच पुलिस कर्मियों व डॉक्टर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। एसपी ने तबीयत बिगड़ने से मौत की बात कही थी। पूरे मामले में पांच पुलिस कर्मियों और एक डॉक्टर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई। एक इंस्पेक्टर समेत 11 पुलिस कर्मी निलंबित किए गए हैं।
इसमें बलवंत के शरीर पर 22 चोटें पाई गईं हैं। मंगलवार देर रात शव लेकर परिजन गांव पहुंचे। पूरी रात परिजनों की रोने बिलखने की आवाजें गूंजती रही। बुधवार को सुबह शव का अंतिम संस्कार करने से परिजनों ने इनकार कर दिया।