चौथे कारोबारी दिन तेजी के साथ खुला शेयर मार्किट, सेंसेक्स 122.75 अंक पर हुआ बंद

 घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी बनी रही और बीएसई सेंसेक्स करीब 123 अंक के लाभ में रहा। मुख्य रूप से विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली जारी रहने तथा एशिया के अन्य बाजारों के सकारात्मक रुख से स्थानीय बाजार को मदद मिली।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 122.75 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 62,969.13 अंक पर बंद हुआ।  एक समय यह 189.74 अंक चढ़कर 63,036.12 अंक तक पहुंच गया था।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 35.20 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,633.85 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में आईटीसी, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति और इन्फोसिस प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

सेंसेक्स एक बार फिर 63000 के पार चला गया है। सुबह कमजोर शुरुआत के बाद सेंसेक्स अब 173 अंकों की बढ़त के साथ 63019 के स्तर पर है। जबकि, निफ्टी 62 अंकों की उछाल के साथ 18660 पर कारोबार कर रहा है।

Related Articles

Back to top button