शेयर बाजार हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन बढ़त गंवाकर हुआ बंद, सेंसेक्स निफ्टी का हुआ ये हाल
घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन पिछले दो दिनों की बढ़त गंवाकर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 289.31 (-0.50%) अंक टूटकर 57,925.28 अंकों पर बंद हुआ। बुधवार को यह 38625.80 रुपये पर बंद हुए थे। बता दें कि इस स्टॉक का 52-सप्ताह हाई प्राइस 54262.3 रुपये और 52-सप्ताह का निचला प्राइस 35600 है। बता दे कि 2007 में इस शेयर की कीमत 271 रुपये पर थी।
इनरवियर बनाने वाली इस कंपनी के शेयरों पर ब्रोकरेज बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। आनंद राठी ने इस शेयर पर अपनी ‘बाय’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 45,938 रुपये तय किया है जो पहले 53,019 रुपये था। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 75.00 (-0.44%) अंकों की गिरावट के साथ 17,076.90 अंकों के लेवल पर बंद हुआ।
गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान अदाणी ट्रांसमिशन के शेयरों में 5 प्रतिशत की बढ़त जबकि एचएएल के शेयरों में 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार के दिन बाजार की बिकवाली के जिम्मेदार बैंकिंग और आईटी सेक्टर के शेयर रहे। एफएमसीजी और फार्मा सेक्टर के शेयर हरे निशान पर कारोबार करते हुए बंद हुए।