थाने में तैनात सिपाही की गला रेत कर हत्या,22 अप्रैल को हुई थी शादी

कानपुर के बिल्हौर थाने में तैनात सिपाही देश दीपक की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। सूचना मिलने पर एडीजी जोन भानु भास्कर, सीओ बिल्हौर, थाना प्रभारी समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाएड को भी मौके पर बुलाया गया। टीमें वहां पर जांच करने पहुंच रही है। देश दीपक मूल रूप से ग्राम दयापुर पोस्ट पाढ़म जिला फिरोजाबाद के रहने वाले थे। मैनपुरी में शादी हुई थी।
देश दीपक बिल्हौर थाने में 28 जनवरी 2019 को तैनात हुआ था। उसने बिल्हौर के ब्रह्म नगर इलाके में गेस्ट हाउस संचालक रमेश चन्द्र प्रजापति के यहां किराए पर कमरा लिया था। गुरुवार सुबह 4:17 बजे देश दीपक के पिता प्रमोद कुमार का फोन थाने में तैनात एसएसआई नीरज बाबू के पास पहुंचा। उन्होंने जानकारी दी कि देश दीपक बुधवार दोपहर से फोन नहीं उठा रहा है। एसएसआई ने कमरे में दूसरे सिपाही को भेजा। वह देश दीपक के यहां पहुंचा तो देखा कमरे में बाहर से ताला लगा था। खिड़की से झांका तो पंखा चल रहा था। सिपाही ने ईंट से ताला तोड़ा। अंदर पहुंचते ही सिपाही की चीख निकल गई। देश दीपक का शव बिस्तर पर लहूलुहान पड़ा था। उसके गले में गहरा घाव था और मुंह में कपड़ा ठुंसा हुआ था। सिपाही वापस थाने पहुंचा और अधिकारियों को सूचना दी। सिपाही जिस इमारत में रहता है वहां दस किराएदार और रहते हैं। देश दीपक को बुधवार दोपहर दो बजे तक देखा गया था। उसके बाद से वह कमरे से बाहर नहीं निकला था। देश दीपक की हाल में ही 22 अप्रैल को भीमनगर भौगांव मैनपुरी निवासी दिव्या से शादी की थी। पुलिस घटना को लेकर सभी सम्भावनाओं पर जांच करने में जुटी है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button