कंप्यूटर अनुदेशक के पदों पर निकली भर्ती , 8 फरवरी से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( आरएसएमएसएसबी ) ने कंप्यूटर अनुदेशकों के 10157 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक की 9862 और वरिष्ठ कंप्यूटर आंसर की 295 पदों पर भर्ती की जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 फरवरी से शुरू होगी। ऑनलाइन फीस भरने व आवेदन की अंतिम तिथि 9 मार्च (रात 11.59 बजे तक) निर्धारित की गई है। बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के कुल 9862 पदों में 8974 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र (नॉन टीएसपी)  और 888 पद अनुसूचित क्षेत्र (टीएसपी) से हैं। वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशकों के कुल 295 पदों में 282 गैर अनुसूचित क्षेत्र और 13 अनुसूचित क्षेत्र के हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को rsmssb.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

यहां पढ़ें भर्ती की खास बातें

आपको बता दें कि बेराजगार युवा कई महीनों से इस भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने की मांग कर रहे थे। जनवरी के पहले सप्ताह में राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती नियम की अधिसूचना जारी कर दी थी।

आयु सीमा – आवेदक 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो और 40 वर्ष का न हुआ हो।

– राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष – 5 वर्ष
– सामान्य वर्ग की महिला एवं राजस्थान राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला- 5 वर्ष
– राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिला- 10 वर्ष

परीक्षा तिथि
परीक्षा संभवत: मई/जून 2022 में आयोजित कराई जाएगी।

आवेदन शुल्क : 
– सामान्य, अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को और राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 450 रुपए।
– राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों व ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 350 रुपये।
–  राज्य के मूल निवासी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांगजन- 250 रुपए

 

Related Articles

Back to top button