पहले की परीक्षा से आसान था पेपर… पूछा, नोएडा किस जिले में आता है, देखते ही खिले चेहरे

मुरादाबाद:  मुरादाबाद मंडल में पहले दिन की पहली पाली में चल रही सिपाही भर्ती परीक्षा संपन्न हो गई। परीक्षा केंद्रों से बाहर निकलते से युवा उत्साहित दिखे। उन्होंने बताया कि पहले से इस बार पेपर आसान था। इसमें एक सवाल… नोएडा यूपी के किस जिले के अंतर्गत आता है पूछा गया था। इसे देखकर गई अभ्यर्थी के चेहरे खिल उठे। कड़ी चौकसी के बीच शुक्रवार से मंडल भर में परीक्षा शुरू हुई।

इसको लेकर पुलिस व जिला प्रशासन अलर्ट है। रामपुर में 23 से 31 अगस्त तक होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर 13 केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर 35 हजार अभ्यर्थी पुलिस भर्ती परीक्षा देंगे। जिसके लिए केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। पहली में परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि पिछली लीक परीक्षा से यह पेपर आसान आया।हालांकि रीजनिंग और मैथ के सवाल मिक्स होने पर अभ्यर्थी थोड़ा असमंजस में जरूर पड़े। परीक्षा नकलविहीन बनाने के साथ शांतिपूर्ण कराने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा लगाई है। सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा हुई।

रामपुर में राजकीय रजा महाविद्यालय, राजकीय महिला महाविद्यालय, राजकीय मुर्तजा इंटर कॉलेज, राजकीय जुल्फिकार कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय रजा इंटर कॉलेज, पंडित दीनदयाल इंटर कॉलेज, राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कॉलेज, विद्या मंदिर गर्ल्स इंटर कॉलेज, विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, पॉलिटेक्निक इंटर कॉलेज, आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज, सैजनी नानकार इंटर कॉलेज, राजकीय काशीपुर इंटर कॉलेज में परीक्षा हुई।

कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई परीक्षा
संभल जिले के नौ केंद्रों पर शुक्रवार से सिपाही भर्ती परीक्षा शुरू हो गई है। एक दिन 6604 अभियर्थियों को परीक्षा देनी है। पांच दिन तक दो पाली में परीक्षा आयोजित होगी। इसमें 33 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगें। एमजीएम कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है और उसी की परिधि के अंतर्गत यह सभी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button