कोरोना संक्रमण के मामले में दर्ज हुई तेजी, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 10 हजार से ज्याादा

देश के कई राज्यों में कोरोना के संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.देश में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हजार से ज्याादा हो गई है. इस बीच ओमिक्रॉन के XBB.1.16 वेरिएंट के केस भी रफ्तार पकड़ रहे हैं.
राज्यों में कोविड के मामले बढ़ने का कारण इस नए स्ट्रेन को ही माना जा रहा है. बीते कुछ दिनों से देश में कोविड का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है.  सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 10,981 हो गई है. राष्ट्रीय कोविड रिकवरी दर 98.79 प्रतिशत दर्ज की गई है.  बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,65,703 हो गई है.
एम्स में क्रिटिकल केयर डिपार्टमेंट में प्रोफेसर डॉ युद्धवीर सिंह ने Tv9 से बातचीत में बताया कि कोविड के वायरस में म्यूटेशन होता रहता है. इससे हर कुछ महीनों में एक नया वेरिएंट आ जाता है. XBB.1.16 वेरिएंट भी ऐसे ही आया है.
बुजुर्ग और दूसरी बीमारी से पीड़ित मरीजों को सावधान रहने चाहिए. ऐसे लोगों को किसी भी नए वेरिएंट से खतरा हो सकता है.डॉ सिंह के मुताबिक, लोग अब मास्क नहीं लगा रहे हैं. लेकिन अब इसको पहनना शुरू कर देना चाहिए. अभी कुछ दिन वायरस का खतरा बना रहेगा.

Related Articles

Back to top button