मुस्लिम मेयर को नहीं मिली व्हाइट हाउस में आयोजित ईद कार्यक्रम में हिस्सा लेने की इज़ाज़त, हुआ ये…
यूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस ने एक मुस्लिम मेयर को मुस्लिमों के लिए पवित्र महीने रमजान के अंत में व्हाइट हाउस में होने वाले कार्यक्रम में जाने से रोक दिया।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की तरफ से ईद के कई दिनों के बाद ईद कार्यक्रम का आयोजन व्हाइट हाउस में किया गया था, जिसमें भाग लेने से मुस्लिम मेयर को रोक दिया गया।
ईद-उल-फितर समारोह के लिए व्हाइट हाउस पहुंचने से कुछ समय पहले, मेयर मोहम्मद खैरुल्लाह ने कहा, कि उन्हें व्हाइट हाउस से एक फोन आया था, जिसमें कहा गया, कि उन्हें सीक्रेट सर्विस की तरफ से व्हाइट हाउस आने की इजाजत नहीं दी गई है, लिहाजा वो ईद समारोह में शामिल नहीं हो सकते हैं।
मेयर मोहम्मद ने कहा, कि व्हाइट हाउस के अधिकारी ने यह नहीं बताया, कि सीक्रेट सर्विस ने उनके प्रवेश पर रोक क्यों लगाई। 47 वर्षीय खैरुल्लाह ने काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस के न्यू जर्सी चैप्टर को सूचित किया है.