ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला ड्रॉ के साथ हुआ समाप्त
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीत तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को ड्रॉ हो गया। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में आयोजित हुआ यह मैच वर्षाबाधित रहा। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 475/4 का स्कोर खड़ा किया.
मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें दिन मेहमान टीम को सस्ते में समेटने के बाद फॉलोऑन दिया लेकिन उसकी क्लीनस्वीप की उम्मीदों पर पानी फिर गई। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 2 विकेट गंवाकर 106 रन बनाए और फिर दिन का खेल समाप्त हो गया।
पहले दो दिन मैदान गीला होने की वजह से मैच देर से शुरू हुआ जबकि तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। नाबाद रहे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी साइमन हार्मर (47) और मार्को जेनसन (11) ने सुबह के सत्र में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों का डटकर सामना किया।
केशव महाराज (53) ने अपने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक जमाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में जोश हेजलुड ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए। पैट कमिंस ने तीन और नाथन लियोन ने दो शिकार किए।