जवान ने अपने साथियों को गोलियों से भूना,दो की मौत, पढ़े पूरी खबर
त्रिपुरा स्टेट राइफल (TSR) के एक जवान ने सोमवार सुबह अचानक अपने साथियों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। फायरिंग में दो जवानों की मौत हो गई।
घटना त्रिपुरा के सेफाजाला जिले के कोनाबेन के माधुपुर में ओएनजीसी जीसीएस में हुई। हमलावर व मृत जवान सभी टीएसआर की पांचवीं बटालियन के थे। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आरोपी जवान ने पुलिस थाने में जाकर हथियार समेत समर्पण कर दिया।
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव ने मृत जवानों के आश्रितों के लिए पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता घोषित की है जवान ने अपने साथियों की हत्या क्यों की, इस का ब्योरा अभी नहीं मिल सका हैं पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।