रूस-यूक्रेन युद्ध से शेयर मार्केट बेहाल, जाने पूरी खबर

रूस-यूक्रेन में जारी भीषण युद्ध से जहां शेयर बाजार बेहाल है, वहीं टाटा ग्रुप का एक शेयर अपने निवेशकों को लगातार कंगाल कर रहा है। टाटा ग्रुप की कंपनी टीटीएमएल के शेयर अपने ऑल टाइम हाई 290.15 रुपये से करीब 183 टूटकर 106.40 रुपये पर आ गया है। ऑल टाइम हाई से यह स्टॉक 157 फीसद टूट चुका है।

आज यानी सोमवार को यह 5 फीसद की लोटर सर्किट पर है। एनएसई पर 21,66,840 शेयर बिकने को तैयार हैं, लेकिन खरीदार कोई नहीं। इस स्टॉक में केवल सेलर ही दिख रहे हैं।

इतनी गिरावट के बावजूद इस टेलीकॉम शेयर ने पिछले 6 महीने में 189 फीसद का रिटर्न दिया है। अब कंपनी के तीमाही परिणाम के बाद इसमें गिरावट जारी है। पिछले 5 दिन में यह अपने निवेशकों को 24.15 फीसद का नुकसान करा चुका है। अगर इस साल की बात करें तो यह अबतक 110.25 फीसद तक टूट चुका है।

बता दें जब से कंपनी को दिसंबर 2021 को समाप्त तीसरी तिमाही में 302 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा होने की खबर आने के बाद से ही इसमें हर रोज लोअर सर्किट लग रहा था। एक साल पहले की तिमाही में 298 करोड़ का नुकसान हुआ था। पिछले 5 सत्रों में यह 11 फीसद से अधिक टूट चुका है। बता दें 10 जनवरी को यह 290.15 रुपये पर पहुंच गया था।

बता दें 11 जनवरी को टीटीएमएल का शेयर अपने ऑल टाइम हाई 290.15 रुपये पर बंद हुआ था। अभी भी जिन्होंने एक साल पहले इसमें एक लाख रुपये का निवेश किया होगा, उसका पैसा अब भी 791000 रुपये से अधिक हो गया होगा। एक साल पहले इस शेयर का मूल्य 16.50 रुपये था।

दरअसल चंद महीने पहले टाटा टेलीसर्विसेज लि. (टीटीएसएल) ने समयोजित सकल राजस्व (एजीआर) बकाये से संबंधित ब्याज को इक्विटी में बदलने की योजना रद्द कर दी।

पहले टाटा टेलीसर्विसेज ने सरकार को चुकाए जाने वाले 850 करोड़ रुपये के ब्याज बकाया को इक्विटी में बदलने का फैसला किया था, जो कंपनी में 9.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। कंपनी ने इस योजना को रद्द करने का ऐलान किया तो इसके बाद से टीटीएमएल में रोज अपर सर्किट लग रहे थे। कपंनी का परिणाम आने के बाद एक बार फिर लोअर सर्किट का दौर शुरू हुआ और अब रूस-यूक्रेन युद्ध में इस स्टाॅक की हालत पतली है।

Related Articles

Back to top button