उत्तराखंड में तीन और चार फरवरी को बारिश-बर्फबारी का अनुमान , फिर बदलेगा मौसम

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में तीन और चार फरवरी को बारिश-बर्फबारी और ओलावृष्टि का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, दो फरवरी को राज्य में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी नजर आ रहा है, जिसकी वजह से प्रदेश में मौसम बदलेगा।

ढाई हजार मीटर ऊंचाई वाले पर्वतीय हिस्सों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होगी। वहीं मैदानी इलाकों के जिलों समेत कुछ अन्य जिलों में ओलावृष्टि की भी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से राज्य के तापमान में कई जगह कमी आएगी और मौसम ठंडा होगा।

Related Articles

Back to top button