उत्तरकाशी: द्रोपदी पर्वत में हुए हिमस्खलन में सात और पर्वतारोहियों के शव हुए बरामद, शव देखते ही बिलख उठे परिजन

डोकराणी बामक ग्लेशियर क्षेत्र में रेस्क्यू दल ने  सात प्रशिक्षु पर्वतारोहियों के शव बरामद किए। सात शव हेलीपैड पर पहुंच गए हैं। आपको बता दें कि अब तक कुल 26 शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि तीन अभी भी लापता हैं। इनकी तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है। घटनास्थल से सभी शवों को एडवांस बेस कैंप की ओर लाने का प्रयास किया जा रहा है।

शनिवार को घटना स्थल से जिन लोगों के शव लाये गए उनमे शुभम सांगरी नैनीताल,दीपशिखा हजारिका आसाम, सिद्धार्थ खंडूरी देहरादून, टिल्लू ज्यारा शिलांग (मेघालय), राहुल पंवार उत्तरकाशी,नीतीश हरियाणा, रवि कुमार निर्मल यूपी की शिनाख्त हुई है।

यह शव पहुंचे मातली, उत्तरकाशी
1- श्री शुभम सांगिरी पुत्र श्री दिवान सिंह, निवासी- नियर लाल कोठी ताला कृष्णापुर, नैनीताल।
2- Ms – दीपशिखा हजारिका पुत्री श्री गोलाप हजारीका निवासी- रूपनगर गोहाटी, असम।
3- श्री सिर्द्धात खड्डूरी पुत्र श्री हर्षवर्धन, निवासी- 7/40 नेसवला रोड, देहरादून।
4- श्री टिकलू जायरा पुत्र श्री वालमबुक, निवास- उप्पेर लुम्परिंग बुद्धिस्ट टेम्पल शिलांग, मेघालय।
5- श्री राहुल पवांर पुत्र शुखीर सिंह पंवार निवासी- Nim, उतरकाशी।
6- श्री नितिश पुत्र श्री राजवीर सिंह, निवासी-vpo माटिन्डू सोनीपत, हरियाणा।
7- श्री रवि कुमार निर्मल पुत्र श्री धीरेन्द्र निर्मल, निवासी- कमांडिंग ओफिस 17 UP BN NCC प्रयागराज, उत्तरप्रदेश।

उच्च हिमालयी क्षेत्र में प्रशिक्षण के लिए निकले नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के 29 सदस्य रविवार को डोकराणी बामक ग्लेशियर में हिमस्खलन की चपेट में आने के बाद लापता हो गए थे।  आईटीबीपी, एसडीआरएफ, हॉज (हाई एल्टीट्यूड वार वेलफेयर स्कूल गुलमर्ग) व सेना ने घटना स्थल पर रेस्क्यू शुरू किया था और प्रशिक्षुओं के शव बरामद किए थे।

 

 

Related Articles

Back to top button