नई मुश्किलों में फंसे आप नेता, विरोधियों की जासूसी का मामला आया सामने, जानिए क्या है फीडबैक यूनिट केस
शराब घोटाले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अब नई मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं। सीबीआई ने दिल्ली सरकार की ‘फीडबैक यूनिट’ में कथित अनियमितताओं को लेकर सिसोदिया के खिलाफ नया मामला दर्ज किया है।
2015 में सत्ता में आने के बाद दिल्ली सरकार ने एक फीडबैक यूनिट बनाई थी जिसका काम हर विभाग पर नजर रखना था। सरकार का कहना था इससे उनकी मंशा ये है कि विभागों के भ्रष्टाचार पर नजर रखी जा सके।
दिल्ली सरकार के विजिलेंस विभाग के एक अधिकारी की शिकायत पर सीबीआई ने प्रारंभिक जांच की। 2016 में एजेंसी की ओर से कहा गया कि सौंपे गए कार्य के अलावा, फीडबैक यूनिट ने प्रमुख राजनीतिक व्यक्तियों की जासूसी की।
आठ महीने के दौरान फीडबैक यूनिट ने 700 से अधिक मामलों की जांच की थी। इनमें से 60 प्रतिशत मामलों में राजनीतिक खुफिया जानकारी जुटाई गई।