शेयर बाजार में आज देखने को मिली रौनक, पिछले दिनों बाजार का ये रहा था हाल
यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में इजाफा और आगे बढ़ोतरी न करने के संकेत के बीच भारतीय शेयर बाजार में एकबार फिर आज रौनक देखी जा रही है। इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को भारतीय घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में आज तेजी का रुख है।
सेंसक्स और निफ्टी दोनों में तेजी देखी जा रही है। शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत हरे निशान पर हुआ पर। सेंसेक्स तेजी के साथ 61218 के अहम स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
भारतीय शेयर बाजार में आज भी तेजी का रुख है। इस कारोबारी हफ्ते चौथे दिन आज गुरुवार (4 May 2023) को भारतीय शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है।
बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला इंडेक्ससेंसेक्स (Sensex) करीब 72 अंकों की तेजी के साथ 61,265 के स्तर पर है, जबकि एनएसई (NSE) का 32 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 32 अंकों की बढ़त के साथ 18,122 के स्तर पर खुला।
इससे पिछले कारोबारी दिन बुधवार को बीएसई सेंसेक्स करीब 161 अंकों की गिरावट के साथ 61,193 और एनएसई का निफ्टी 58 अंकों की नरमी के साथ 18,090 के स्तर पर बंद हुआ था।