लहूलुहान हालत में मिला युवक का शव, शरीर पर गहरे जख्म.. माैके पर हंगामा

शाहबाद:शाहबाद में प्रेम प्रसंग के शक में युवती के भाई और पिता समेत चार लोगों पर यशपाल (23) की हत्या कर देने का आरोप लगा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करली है। 15 अगस्त को ढकिया निवासी लाखन के बेटे राजेश ने रवानी पट्टी उदा गांव निवासी यशपाल के खिलाफ इनकी नाबालिग बहन को बहला फुसलाकर ले जाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस ने आरोपी यशपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उसी पुरानी रंजिश को लेकर अब बृहस्पतिवार सुबह को यशपाल की हत्या कर शव ढकिया और रवानी पट्टी के रास्ते में स्थित आलू के खेत में फेंक दिया। रास्ते से लोगों जब गुजरे तो रक्तरंजित हालत में पड़े मिले शव को देखकर सनसनी फैल गई।

ग्रामीणों ने शव की पहचान कर परिवार के लोगों को सूचना दी। परिवार के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर विलाप करना शुरू कर दिया। यशपाल के भाई कुंवरपाल ने ढकिया निवासी लाखन सिंह, राजेश समेत चार पर हत्या कर देने का आरोप लगाने शुरू कर दिए।

इस बीच पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव उठाने की कोशिश की तो परिवार के लोगों ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। एसपी विद्यासागर मिश्र भी घटना स्थल पर पहुंच गए।

Related Articles

Back to top button