Samsung Galaxy Note सीरीज की लॉन्चिंग से पहले आया बड़ा अपडेट, Fold में रख सकेंगे S-Pen
सैमसंग की अगली फ्लैगशिप सीरीज यानी Galaxy S23 सीरीज की लॉन्चिंग कुछ महीने दूर है. जैसा हर बार होता है कि इस बार भी फ्लैगशिप फोन्स की लॉन्चिंग से पहले रेंडर.Samsung Galaxy Note सीरीज की तरह आप S-Pen को फोल्ड में नहीं रख सकते हैं.
जो नोट सीरीज वाले फील को बरकरार रखेगा. वहीं फोल्डिंग फोन में स्टायल पहली बार Fold 5 में देखने को मिल सकता है.Samsung की अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज के बारे में ज्यादातर डिटेल्स लीक हो चुकी हैं. Samsung Galaxy Z Fold 5 पर हो रही है. सैमसंग का ये फोल्डेबल फोन अगले साल की दूसरी छमाही में लॉन्च होगा.फोल्डिंग फोन्स धीरे-धीरे मार्केट में पॉपुलर हो रहे हैं. इन स्मार्टफोन्स में लोगों के एक फीचर का लंबे वक्त से इंतजार है.
वैसे तो Samsung Galaxy Z Fold के लेटेस्ट वेरिएंट में अब S-Pen का सपोर्ट मिलता है, लेकिन इसे आपको अलग से खरीदना होता है. खरीदना ही नहीं बल्कि इन्हें कैरी भी अलग से करना पड़ता है.