ममता कुलकर्णी पर सवाल उठाने वाली हिमांगी सखी पर जानलेवा हमला, त्रिशूल और फरसा लेकर आए थे हमलावर

प्रयागराज के महाकुंभ नगर में रविवार रात एक शिविर पर हमलावरों ने हमला किया, जिसमें किन्नर जगदगुरु हिमांगी सखी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हमलावरों ने उनके शिविर को घेर लिया और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। हमलावरों का किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से संबंध होने की आशंका है।

ममता कुलकर्णी को लेकर खड़े किए थे सवाल
इस हमले से पहले हिमांगी सखी ने किन्नर अखाड़े के निर्णयों पर सवाल उठाए थे। उन्होंने विशेष रूप से फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाए जाने को लेकर उपत्ति जताई थी। उन्होंने ममता कुलकर्णी के विवादास्पद अतीत का जिक्र करते हुए अखाड़े के फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।

कही थी ये बात
हिमांगी सखी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा था, “सबसे पहले तो किन्नर अखाड़ा किसके लिए बनवाया गया था? यह किन्नर समुदाय के लिए था। लेकिन अब किन्नर अखाड़े में एक महिला को शामिल किया गया है। अगर यह किन्नर अखाड़ा है और आपने महिलाओं को पद देना शुरू कर दिया है तो इसका नाम बदल दो। इस महाकुंभ में कई फिल्म स्टार्स आए हैं, लेकिन हम कभी किसी पर टिप्पणी नहीं करते। फिर क्या हमें आज टिप्पणी करनी चाहिए? ममता कुलकर्णी जैसी फिल्म स्टार, जिनके डी कंपनी से संबंध हैं और जिन्हें ड्रग केस में जेल भेजा गया था… यह पूरी दुनिया जानती है। इसके बावजूद उसे ‘दीक्षा’ दी जाती है और बिना ‘शिक्षा’ के उसे महामंडलेश्वर बना दिया जाता है… आप समाज को ऐसा ‘गुरु’ क्या दे रहे हैं?”

फॉर्च्यूनर से आए थे हमलावर
हमलावर फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार होकर आए थे। बताया जा रहा है कि उनके पास त्रिशूल और फरसा थे। प्रयागराज के सेक्टर 8 स्थित कैंप में हुई घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button