इसी माह होगी टीईटी परीक्षा , बेसिक शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने सोमवार को कहा कि टीईटी परीक्षा इसी माह होगी। जल्द ही इसकी तिथि घोषित कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पर्चा लीक के लिए जो भी लोग प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए हैं, उन पर कार्रवाई की गई है।
जो लोग दोषी मिलेंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने पारदर्शी व्यवस्था लागू की है। पार्टी मुख्यालय में भाजपा के फर्क साफ है अभियान के तहत उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए प्राथमिक शिक्षा पर ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण प्रदेश में शिक्षा का बाजारीकरण होता चला गया।
टीईटी का पर्चा लीक कराने के मामले में एसटीएफ ने कुछ और नये खुलासे किए हैं। अब पता चला है कि कैसरबाग में रुके गिरोह के दो सदस्यों ने साल्वरों को व्हाटसएप पर सवाल और उनके जवाब भेजे। फिर दोनों ने चारबाग में एक ट्रैवेल एजेन्सी के दफ्तर से इन सवालों को प्रिन्ट कराया।
इस एजेन्सी को यह नहीं पता था कि टीईटी का पर्चा है। उसे गिरोह के सदस्य ने बताया कि उसके बेटे के स्कूल का काम है। इस दुकान के कर्मचारी से भी पूछताछ की गई है। इन नई जानकारियों से जुड़े कई तथ्यों को पता करने के लिये एसटीएफ ने गाजीपुर थाने से जेल भेजे गये आरोपियों के लखनऊ जेल में फिर बयान लिये।