चौथी तिमाही में TCS का मुनाफा 9% बढ़कर ₹12,434 करोड़ हुआ, FY23-24 में हुई इतने रुपये की कमाई
देश की सबसे बड़ी साफ्टवेयर सेवा कंपनी टीसीएस का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 9.1 प्रतिशत बढ़कर 12,434 करोड़ रुपये हो गया। टाटा समूह की कंपनी का पिछले साल जनवरी-मार्च की अवधि में कर पश्चात लाभ (PAT) 11,392 करोड़ रुपये था।एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में, कंपनी का शुद्ध लाभ 9 प्रतिशत बढ़कर 45,908 करोड़ रुपये हो गया।
मार्च तिमाही में कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 3.5 प्रतिशत बढ़कर 61,237 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी का परिचालन मुनाफा मार्जिन 1.50 प्रतिशत बढ़कर 26 प्रतिशत हो गया। बंबई शेयर बाजार में शुक्रवार को टीसीएस के शेयर 0.45 प्रतिशत मजबूत होकर 4,000.30 रुपये पर बंद हुआ।