बॉलीवुड वर्सेस साउथ सिनेमा की बहस में तमन्ना भाटिया ने तोड़ी अपनी चुप्पी , बोलीं- हमने खुद…
साउथ फिल्मों की सफलता के बाद से बॉलीवुड से उसकी तुलना की जा रही है और इस पर बहस छिड़ गई थी। इस बहस में साउथ से लेकर बॉलीवुुड तक के कई सितारे कूद पड़े थे। हर स्टार ने अपनी राय दी और फिल्मों को लेकर बात की थी।
तो वहीं सोशल मीडिया पर लोग भी बॉलीवुड वर्सेस साउथ सिनेमा की बहस में बोलते हुए नॉर्थ इंडस्ट्री को खरी खोटी सुना रहे थे। अब इस मामले में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। साउथ वर्सेस बॉलीवुड की तुलना को लेकर तमन्ना ने कहा कि ये हमने खुद शुरू किया है और इसे अलग नजर से देखा है।
तमन्ना भाटिया ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘लोगों ने इसे काफी गलत तरीके से लिया और अचानक साउथ और नॉर्थ इंडस्ट्री में तुलना शुरू हो गई। जबकि इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता। पूरी दुनिया इसे भारतीय सिनेमा के तौर पर देखती है। जब मैं कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई तब मुझे पता चला कि बाहर के लोग इसे किस नजर से देखते हैं।’
तमन्ना ने आगे कहा, ‘मुझे उस इवेंट में पता चला कि भारत से कई रिजनल फिल्में भी वहां दिखाई जाती है। लेकिन वहां कोई भी इसे ऐसे नहीं कहता कि ये साउथ की है और ये नॉर्थ की है। लोग वहां सिर्फ ये कहते हैं कि ये इंडियन फिल्म है। हम लोगों को लगता है कि अलग करें और हम लोग भारत में बैठकर उसके साउथ और नॉर्थ और वेस्ट बोल रहे है।’एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मैं तमिल, तेलुगू और हिंदी सभी फिल्मों में काम करती हूं। मैं कभी किसी एक इंडस्ट्री का बनकर नहीं रहना चाहती, मैं बस कैमरे के सामने परफॉर्म करना चाहती हूं और दर्शकों को खुश करना चाहती हूं। इसलिए मुझे लगता है कि हमें ये नॉर्थ-साउथ की डिबेट को खत्म करना चाहिए। हम सब भारतीय हैं और हमारा सिनेमा अलग-अलग नहीं बांटा जाना चाहिए।’