सुरेश रैना ने टीम इंडिया का साथ छोड़ने की इस वजह से की थी घोषणा…

15 अगस्‍त 2020 की शाम क्रिकेट फैंस को जोर का झटका लगा. स‍बके चहेते माही  ने अचानक क्रिकेट छोड़ने का ऐलान कर दिया. धोनी के इस फैसले पर हर कोई हैरान था.

धोनी के फैसले के करीब आधे घंटे बाद दिग्‍गज बैटर सुरेश रैना  ने फैंस के दर्द को बढ़ाने वाला काम किया. उन्‍होंने भी टीम इंडिया  का साथ छोड़ने की घोषणा कर दी. रैना ने अपने रिटायरमेंट के फैसले की पीछे की वजह का अब खुलासा किया है.

रैना ने कहा, हमने एक साथ इतने मैच खेले हैं. मैं भाग्‍यशाली था कि धोनी के साथ मुझे भारत और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के लिए खेलने का मौका मिला. हमें बहुत प्‍यार मिला. मैं गाजियाबाद से हूं, धोनी रांची से. मैं एमएस धोनी के लिए खेला, फ‍िर मैं देश के लिए खेला. यह कनेक्‍शन है.

रैना ने 33 साल की उम्र में रिटायरमेंट का ऐलान किया था.  धोनी के साथ आईपीएल में खेलते रहे. 2022 के ऑक्‍शन से पहले चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने उन्‍हें रिलीज कर दिया.  अपना नाम रजिस्‍टर कराया पर उन्‍हें कोई खरीदार नहीं मिला. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था.

Related Articles

Back to top button