अंधविश्वास ; पहले कहा मां काली दर्शन दो फिर चाकू से काट लिया गला, पुलिस शव की तलाश में जुटी

वाराणसी:  कोतवाली थाना अन्तर्गत गायघाट इलाके में किराए के मकान में रहने वाले अमित शर्मा (40) ने मंगलवार को मां काली के पूजन के दौरान धारदार चाकू से अपना गला रेत लिया। घटना के वक्त किचन में खाना बना रही पत्नी की नजर जब उसे पर पड़ी तो हुआ चीखने लगी। आस-पास के लोगों की मदद से अमित को मंडलीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे से अमित की पत्नी और उसके 10 वर्ष के बच्चे को गहरा सदमा पहुंचा है। वहीं घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। इधर, इंस्पेक्टर कोतवाली राजीव सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन परिजन अमित के शव को लेकर कहीं अन्यत्र को चले गए थे।

इंस्पेक्टर कोतवाली ने बताया कि शाम 5:00 बजे तक पुलिस अमित की लाश और उसके परिजनों की तलाश की जा रही थी। गायघाट पत्थरगली में सूरज प्रसाद मेहरा का मकान है। जिसमें अमित शर्मा अपनी पत्नी जुली और 10 वर्ष के बेटे समीर के साथ किराए पर रहता है। सूरज प्रसाद ने बताया कि दोपहर में अमित घर के आगन में पूजा कर रहा था। पत्नी जुली खाना बना रही थी। इस दौरान अमित जोर- जोर से चिल्लाने लगा और मां काली दर्शन दो कहने लगा। जबतक लोग अमित के पास पहुंचते तबतक उसने अपना गर्दन चाकू से रेत लिया। पत्नी जुली, मकान मालिक सूरज समेत आस- पास के लोग अमित को लेकर मंडलीय अस्पताल पहुंचे। जहां पर जांच के उपरांत डाक्टरों ने अमित को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद सभी लोग अमित का शव लेकर मंडलीय अस्पताल से निकल गए।

Related Articles

Back to top button