सुपर जायंट्स ने जमकर खेली होली, फिल्मी गानों पर खूब थिरके खिलाड़ी; एक-दूसरे को रंगों से किया सराबोर

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों ने खास देसी अंदाज में होली का पर्व मनाया। उन्होंने एक-दूसरे को जमकर रंग व गुलाल लगाया। इस मौके पर फिल्मी गानों पर डांस करके फुल मस्ती की। मुख्य कोच जस्टिन लैंगर व सहायक कोच लांस क्लूजनर देर तक थिरकते रहे।

कप्तान ऋषभ पंत, स्पिनर रवि बिश्नोई ने साथियों को पकड़-पकड़कर रंगों से सराबोर कर दिया। मेंटर जहीर खान और सहायक कोच विजय दहिया ने भी पिचकारी से रंगों की बौछार की और खूब गुलाल उड़ाया। टीम होटल में होली खेलने की शुरुआत दोपहर 12 बजे हुई। क्रिकेटरों का उल्लास बढ़ाने को डीजे और ढोल नगाड़ों का इंतजाम पहले ही कर लिया गया था।

खिलाड़ियों ने पहले सादगी से एक-दूसरे को गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद जैसे ही टीम के कप्तान ऋषभ पंत और रवि बिश्नोई आए तो उन्होंने होली की मस्ती को चौगुना कर दिया। टीम के सभी साथियों को पकड़कर जमकर रंग व गुलाल लगाया। आयुष बडोनी, अर्शीन कुलकर्णी, हिम्मत सिंह, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, आर्यन जुयाल, दिग्वेश सिंह, युवराज चौधरी समेत सभी खिलाड़ी रंग में डूबे नजर आए।

खुशी के इस अवसर पर टीम के भीतर मजबूत बंधन और आगामी सीजन के लिए उच्च उत्साह का संचार हुआ। यही नहीं होली खेलने के साथ ही सुपर जायंट्स ने लजीज पकवानों के साथ गुजिया, जलेबी का भी स्वाद लिया। टीम के सीओओ विनय चोपड़ा ने भी सभी को होली की शुभकामनाएं दीं।

Related Articles

Back to top button