सनी लियोनी ने फिर किया ये कम , देख मचा हड़कंप
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) किसी पहचान की मोहताज नहीं है. सनी इन दिनों ‘वन माइक स्टैंड सीजन 2’ में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस कॉमेडियन सपन वर्मा और नीति पलटा से बातचीत के दौरान रसेल पीटर्स को डेट करने की बात कहती हैं.
सनी ने बताया कि मैंने कॉमेडियन को डेट किया है. लेकिन वो बहुत छोटे समय के लिए थे. ये लंबे समय के लिए नहीं था. उन्होंने आगे कहा, ”वो रसल पीटर्स थे, हम दोनों बहुत अच्छे दोस्ते थे और हमने पता नहीं क्यों एक – दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. ये अब तक का सबसे बुरा डिसीजन था. लेकिन हम लोग आज भी अच्छे दोस्त हैं”.
सनी इन दिनों वन माइक स्टैंड में परफॉर्म कर रही हैं. लोग उनकी कमाल की कॉमिक टाइमिंग की भी तारीफ कर रहे हैं. सनी पहली बार स्टैंड अप कॉमेडी कर रही है. उन्होंने कहा कि मुझे स्टैंडअप कॉमेडी शो पसंद है. मैंने सिर्फ यहां नहीं बल्कि विदेशों में भी कई शोज देखे हैं. किसी को परफॉर्म करना जितना आसान लगता है उतना होती नहीं है. ऑडियंस के साथ जुड़ना और हर जोक पर लोगों को तरजीह देने का गुण मैंने बहुत बारीकी से सीखा है. कॉमेडियन नीति पलटा ने सनी लियोन को उनके सेट के लिए मेंटर किया है.
2013 में रसेल पीटर्स ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सनी लियोनी को डेट करने का खुलासा किया था. उन्होंने सनी को स्वीटहार्ट कहा था. उन्होंने कहा था कि हां हम लोग एक- दूसरे को डेट कर चुके हैं. ये पांच साल पुरानी बात है. वो एक शानदार समय था.