शेयर बाजार में मजबूती लौटी; सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा
हफ्ते के तीसरे तीन शेयर बाजार में हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई। आईटी शेयरों में बढ़त के कारण बेंचमार्क इंडेक्स मजबूत दिखे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंकों तक चढ़ा वहीं, निफ्टी 22350 के करीब पहुंच गया। सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर सेंसेक्स 166 अंक यानी 0.22% की बढ़त के साथ 76,622 पर पहुंच गया। दूसरी ओर निफ्टी 51 अंकों या 0.22% की मजबूती के साथ 23,316 पर पहुंच गया।
निफ्टी नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा
बुधवार को निफ्टी50 अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा। आईटी शेयरों की मजबूती, एक प्रमुख अमेरिकी मुद्रास्फीति रिपोर्ट और फेडरल रिजर्व के नीतिगत निर्णय से पहले, जिसके ब्याज दरों के लिए निकट अवधि की दिशा को प्रभावित करने की उम्मीद है बाजार में यह मजबूती दिखी। सुबह 10 बजकर छह मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 501 अंक की बढ़त के साथ 76,942 अंक पर कारोबार करता दिखा। एनएसई निफ्टी 143 अंक की बढ़त के साथ 23,408 पर था।
बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
सेंसेक्स के शेयरों में एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, विप्रो और टाटा स्टील के शेयर बढ़त के साथ खुले। वहीं, एशियन पेंट्स, एचयूएल, एलएंडटी और एनटीपीसी के शेयर नुकसान के साथ खुले। निफ्टी एफएमसीजी के अलावे अन्य सभी सेक्टर बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे। पेट्रोनेट एलएनजी, गेल और बीपीसीएल के शेयरों में बढ़त के साथ निफ्टी ऑयल एंड गेस में 1.26% का उछाल आया।
निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
एकल शेयरों में गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के शेयर 10% प्रतिशत तक उछले। कंपनी ने मार्च 2024 तिमाही में 53 करोड़ रुपये के मुनाफे की जानकारी दी है। यह पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 104% है। टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के शेयरों में 7% की बढ़त आई।