फंसे यात्रियों ने ली राहत की सांस, बदरी विशाल का नाम लेकर हुए रवाना, तस्वीरें

जोशीमठ:  बीते चार दिन से जोशीमठ में बंद बदरीनाथ हाईवे को शाम करीब पांच बजे पूरी तरह से खोल दिया गया है। दिन में यहां बोल्डर हटाने के बाद पैदल आवाजाही शुरू कराई गई थी।इसके बाद शाम को यहां पूरी तरह से मलबा हटाकर बड़े वाहनों के लिए भी रास्ता खोल दिया है। चार दिन से फंसे तीर्थयात्रियों ने हाईवे खुलने के बाद राहत की सांस ली।

बता दें कि नौ जुलाई को सुबह जोशीमठ के पास चुंगीधारा में पहाड़ी से चट्टान का एक हिस्सा टूटकर बदरीनाथ हाईवे पर आ गया था।हाईवे पर बोल्डर गिरने से यहां पर आवाजाही बंद थी। जिसके चलते गोविंदघाट से लेकर जोशीमठ तक करीब 3000 श्रद्धालु जगह-जगह फंसे हुए थे।

एसडीएम जोशीमठ चंद्र शेखर ने बताया कि जो तीर्थयात्री फंसे थे उनके रहने खाने की व्यवस्था की हुई थी। अब यात्रियों को हाईवे खुलने के बाद रवाना कर दिया गया है।बीआरओ के सीओ ने बताया कि हाईवे पर आवाजाही सुचारू कर दी गई है। बड़े छोटे सभी वाहन निकाले जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button