यूपी आने वाली इन ट्रेनों पर रोक , यात्री जान ले पूरी खबर वरना हो जाएगे परेशान

भारतीय रेलवे ने ठंड में कोहरे को देखते हुए बड़ा फैसला किया है. रेलवे ने बताया है कि दिसंबर से लेकर फरवरी तक की ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी जाएगी. इनमें लखनऊ आगरा फोर्ट, शहीद एक्सप्रेस महत्वपूर्ण ट्रेन हैं. बता दें कि रेलवे हरेक साल ठंड में कोहरे की वजह से कई ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगाती है.

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कुल आठ ट्रेनों के परिचालन पर दिसंबर है रोक लगा दी जाएगी. इनमें लखनऊ-आगरा फोर्ट, लखनऊ-मेरठ सिटी-लखनऊ, बरौनी-अंबाला, डिब्रूगढ़-लालगढ़, शहीद एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़-चंडीगढ़, न्यू तिनसुकिया से अमृतसर और हावड़-लखनऊ स्पेशल है.

इससे पहले दक्षिण-पूर्व रेलवे द्वारा दिसंबर में तीन जोड़ी विशेष ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था. रेल यात्रियों को पहले टिकट लेने के बाद रद्द करने की परेशानी नहीं हो, इसे देखते हुए रेलवे ने यह आदेश जारी किया था. इधर, समस्तीपुर रेल मंडल ने भी कई ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान किया था.

कोहरे की वजह से हर साल रद्द होती है ट्रेनें- बता दें कि रेलवे हरेक साल कोहरे की वजह से कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर करती है. दरअसल, कोहरे के दौरान विजिबिलिटी कम हो जाती जाती है, जिससे ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ती है. रेलवे इसी वजह से कई ट्रेनों को रद्द करती है, जिससे सामान्य परिचालन बाधित न हो.

Related Articles

Back to top button