“देश के कई राज्यों में होने वाली बेमौसम बरसात से रबी की खड़ी फसलों पर नहीं हुआ नुकसान”-कृषि मंत्री

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने  कहा कि जो उसके मुताबिक हाल में हुई बेमौसम बारिश और ओला वृष्टि का गेहूं जैसी रबी की खड़ी फसलों पर बहुत अधिक असर नहीं हुआ है।

तोमर ने कहा, ”आरंभिक आकलन के मुताबिक रबी की फसलों को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है।  अभी हमें राज्य सरकारों से जमीनी रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है।” गेहूं प्रमुख रबी फसल है और कुछ राज्यों में इसकी कटाई चल रही है।

रबी की अन्य फसलों में हैं सरसों और चना। पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीते तीन दिनों से देश के कई हिस्सों में बेसमौसम बारिश, ओला वृष्टि और तेज हवाएं चलीं।

केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा था कि सरसों और चने की फसल को लेकर ज्यादा चिंता इसलिए नहीं है क्योंकि ज्यादातर फसल की कटाई हो चुकी है। केला और आलू जैसी फसलें ओले गिरने से कुछ प्रभावित हुई होंगी। मौसम विज्ञान विभाग ने इस बीच झारखंड, बिहार, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के किसानों को फसल कटाई रोकने की सलाह दी है।

Related Articles

Back to top button