हार्दिक और जैस्मिन को लेकर अटकलें तेज, मुंबई टीम की बस में नजर आईं

आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की जीत से ज्यादा चर्चा हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया को लेकर हो रही है। दरअसल, गायिका और टीवी पर्सनैलिटी जैस्मिन सोमवार रात कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मुंबई इंडियंस (एमआई) की जीत के बाद मुंबई की टीम बस में नजर आईं। इसके बाद सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जा रही हैं कि हार्दिक फिलहाल जैस्मीन वालिया को डेट कर रहे हैं। हार्दिक पिछले साल पत्नी नताशा स्टैनकोविच से अलग हुए थे। दोनों का एक बेटा अगस्त्य भी है। हालांकि, हार्दिक और नताशा की राहें जुदा हो चुकी हैं। अब भारत का यह स्टार ऑलराउंडर अटकलों के मुताबिक जैस्मिन को डेट कर रहा है।

जैसे ही मुंबई इंडियंस ने केकेआर के खिलाफ अपने घर पर आठ विकेट से जीत दर्ज की, सोशल मीडिया पर जैस्मिन वालिया ट्रेंड करने लगीं। पूरा फोकस उन पर हो गया। जैस्मिन इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद थीं। जैस्मिन मैच के दौरान मुंबई और उसके कप्तान को चीयर करती दिखीं और इसने दोनों के बीच रिश्ते की अटकलों को और मजबूत किया है। इसके बाद स्टेडियम से निकलकर जैस्मिन मुंबई टीम की बस में एंट्री करती दिखीं। मुंबई टीम या किसी भी टीम की बस में सिर्फ खिलाड़ियों और उनके करीबियों को ही एंट्री मिलती है। इसने अटकलों को और पुख्ता किया।

Related Articles

Back to top button