लखनऊ के लोकबंधु राज नारायण समेत प्रदेश के 18 अस्पतालों में जल्द होगी ये सुविधा, मरीजों की मुफ्त होगी…

राजधानी लखनऊ के लोकबंधु राज नारायण समेत प्रदेश के 18 अस्पतालों में जल्द ही सीटी स्कैन जांच की सुविधा होगी। इन अस्पतालों में मरीजों की मुफ्त जांच होगी। मरीजों को जांच व इलाज एक छत के नीचे मिल सकेगा।

दो से तीन माह में मरीजों को मुफ्त जांच की सुविधा मिलने लगेगी। अभी प्रदेश के 62 अस्पतालों में पब्लिक प्राइवेट पार्टनशिप (पीपीपी) मॉडल पर सीटी स्कैन मशीन लगी है। 18 और अस्पतालों में मशीनें लगाने की तैयारी है। पीपीपी मॉडल पर लगने वाली यह मशीनें 16 जिलों में लगेंगी। लखनऊ जैसे बड़े जिलों में दो या इससे अधिक सीटी स्कैन मशीन का संचालन होगा।

राज्य में ट्रॉमा के मरीजों को जिले में ही सीटी स्कैन की सुविधा मिल सकेगी। इससे दुर्घटना में घायल हेड इंजरी, फ्रैक्चर के मरीजों की समय पर जांच हो सकेगी। स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ. वेदव्रत सिंह के मुताबिक नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के माध्यम से मशीन खरीद की टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। दो कंपनियों का चयन किया गया है।

इन जिलों में होगी सुविधा
स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे जिलों को चुना, जहां सीटी स्कैन की सुविधा नहीं है। अमरोहा, बरेली, एटा, झांसी, मैनपुरी, गाजियाबाद, कानपुर देहात, संभल, कानपुर नगर, गोंडा, अयोध्या, शामली, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, रविदास नगर और लखनऊ में लोकबंधु अस्पताल में लगाने की तैयारी है।

Related Articles

Back to top button