‘सोनिया गांधी, ममता बनर्जी ने मेरा हालचाल पूछा’, उपराष्ट्रपति धनखड़ बोले- भावुक हूं

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही का संचालन किया। बीते दिनों बीमार होने के बाद सोमवार से ही राज्यसभा सभापति सदन की कार्यवाही में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कई नेताओं ने उनके स्वास्थ्य का हालचाल पूछा था। उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि वे सांसदों की इस चिंता से भावुक महसूस कर रहे हैं।

नेता सदन और नेता विपक्ष ने सबसे पहले पूछा हाल
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि ‘सदन के नेता (जेपी नड्डा) और नेता विपक्ष (मल्लिकार्जुन खरगे) ने सबसे पहले मेरे परिवार से बात करके मेरे स्वास्थ्य के बारे में पूछा। सोनिया गांधी ने भी मेरी पत्नी से बात की और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों, जिनमें पश्चिम बंगाल की सीएम भी शामिल हैं, ने भी मेरे स्वास्थ्य का हालचाल पूछा।’

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, जो राज्यसभा के सभापति भी हैं, उन्हें बीती 9 मार्च को सीने में दर्द की शिकायत के बाद नई दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था। 12 मार्च को उपराष्ट्रपति को अस्पताल से छुट्टी मिली और वे सोमवार को इस संसद सत्र में पहली बार सदन पहुंचे और उन्होंने सदन की कार्यवाही का संचालन किया। इस दौरान उन्होंने सदन के सदस्यों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य नेता अस्पताल भी आए और कई अन्य प्रतिबंध के चलते उनसे मिलने नहीं आ सके।

नेता सदन ने दी शुभकामनाएं
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि ‘मैंने टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने के लिए फोन किया था तो उन्होंने मुझे चुप करा दिया और आराम करने की सलाह दी।’ उपराष्ट्रपति के राज्यसभा की कार्यवाही में शामिल होने पर नेता सदन जेपी नड्डा ने उन्हें शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं। नेता विपक्ष खरगे ने भी उपराष्ट्रपति को शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button