तो क्या ओमप्रकाश राजभर सपा को छोड़ करेंगे BSP से गठबंधन कहा-“अखिलेश खुद गठबंधन तोड़े…”
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन पर कहा है कि अगर अखिलेश यादव खुद गठबंधन तोड़े और कहें कि हम आपके साथ नही रहेंगे तो फिर नया गठबंधन बनाया जाएगा.ओमप्रकाश राजभर ने गठबंधन में किसी भी तरह के दरार को खारिज करते हुए कहा कि हमारी तरह से कोई दरार नहीं है.
गठबंधन आगे कैसे बेहतर प्रदर्शन करे, इसके लिए हमने एसी कमरे से बाहर निकल कर राजनीति करने की सलाह समाजवादी पार्टी के नेताओं को दी थी.राजभर भले ही सपा के साथ होने की बात कह रहे हों, लेकिन उनके बयानों से साफ लग रहा है कि वे अब गठबंधन से बाहर होने की तैयारी कर रहे हैं.
ओपी राजभर ने बहुजन समाज पार्टी का उदाहरण देते हुए कहा कि बसपा भी एसी कमरे की राजनीति कर रही थी गठबंधन को लेकर जब राजभर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें अखिलेश से तलाक मिलने का इंतजार है.
उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से गठबंधन तोड़ने की पहल नहीं होगी.और आज एक सीट पर आ गयी है, इसीलिए इस तरह की राजनीति से बचने की जरूरत है.