देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के सामने आए इतने नए केस , सावधान हो जाए लोग
शनिवार को देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 30 नए केस सामने आए। इससे पहले शुक्रवार को 26 नए केस सामने आए थे। पिछले तीन दिनों से देश में ओमिक्रॉन संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है। इस तरह देश में अब तक ओमिक्रॉन के 143 केस दर्ज हो चुके हैं। देश के 12 राज्यों में ओमिक्रॉन संक्रमण का पता चल पाया है। एक्सपर्ट के मुताबिक, ये देश में चिंता का कारण है। हालांकि एक्सपर्ट्स ने कोरोना से बचाव के तरीकों को अपनाने की बात कही है।
शनिवार को देश में ओमिक्रॉन के रिकॉर्ड 30 नए केस सामने आए। इसमें तेलंगाना में 12, महाराष्ट्र में आठ, कर्नाटक में छह और केरल में चार नए मामले शामिल हैं। देश में लगातार तीसरे दिन ओमिक्रॉन मामलों में सबसे अधिक एक दिवसीय वृद्धि देखी गई है।
शुक्रवार को देश में ओमाइक्रोन के 26 नए मामले सामने आए, जबकि गुरुवार को यह संख्या 14 थी। मंगलवार और बुधवार दोनों दिन 12 केस आए।
देश के 12 राज्यों में ओमिक्रॉन मामलों का पता चल पाया है। जिसमें महाराष्ट्र में सर्वाधिक 48 मामले दर्ज हैं। इसके बाद दिल्ली में 22, तेलंगाना में 20, राजस्थान में 17, कर्नाटक में 14, केरल में 11, गुजरात में सात, उत्तर प्रदेश में दो और आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एक-एक मामले सामने आ चुके हैं।