तो इस वजह से तेज़ी से बढ़ रहे Heart Attack के मामले
हाल के दिनों में आपने अचानक हार्ट अटैक यानी दिल के दौरे के मामले बहुत तेजी से बढ़ते हुए देखें होंगे. आपने वो वीडियोज भी बहुत देखें होंगे जिनमें आपको दिखता है कि लोग खड़े हैं जॉगिंग कर रहे हैं और अचानक से लोग गिरते हैं और फिर खड़े नहीं हो पाते.
हाल के दिनों में आपने कई फिल्म स्टार्स को हार्ट अटैक के मामले पाए गए हैं.
लंदन के इम्पीरियल कॉलेज में कार्डिएक फार्मालॉजी के प्रोफेसर स्यान हार्डिंग कहते हैं- साल 2002 से 2013 तक इंग्लैंड और वेल्स में ही 8,200 महिलाओं की मौत सिर्फ इसलिए हो गई, क्योंकि शुरुआती इलाज के दौरान हार्ट अटैक का पता नहीं चल पाया।
उन्होंने लंबे समय तक अपनी टीम के साथ महिलाओं और पुरुषों में हार्ट अटैक के मामलों पर शोध किया। उन्होंने फ्लोरिडा के अस्पतालों में हार्ट अटैक के आए 13 लाख मामलों की स्टडी की।
इस दौरान एक और बात तेजी से फैलने लगी कि जीम जाने से आपको हार्ट अटैक हो सकता है. अब इस बारे में फिटनेस एक्सपर्ट मुकुल नागपाल से समझिए कार्डियक हेल्थ अटैक के और कौन से कारण हो सकते हैं.