उत्तरकाशी में बर्फबारी से बढ़ी लोगों की मुश्किलें, बर्फ से ढक गए गांव

उत्तरकाशी में गत दो दिन से हो रही बारिश और बर्फबारी से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बर्फबारी के चलते गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप से गंगोत्री तक जगह-जगह बंद है। इसके चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

जिले में गत मंगलवार दोपहर से बारिश व बर्फबारी का सिलसिला जारी है। निरंतर हो रही बारिश व बर्फबारी के कारण एक हजार फीट तक की ऊंचाई पर बसे गांव बर्फ से ढक गए हैं।

बर्फबारी के चलते गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप, हर्षिल, धराली व भैरव घाटी से गंगोत्री तक पूरी तरह बंद है। जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। इसके साथ ही हर्षिल-मुखबा, पयारा-झाला, जसपुर-पुराली तथा कमद-अंयारखाल, सहित मोरी क्षेत्र के सांकरी जखोल मोटर मार्ग बर्फबारी के कारण बंद हो गया है। इससे लोगों का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है।

बदरीनाथ, हेमकुंड समेत चमोली के ऊंचाई वाले कई स्थान बर्फ से ढक गये हैं। बदरीनाथ में डेढ़ से 2 फिट बर्फ जमी है। हनुमान चट्टी से आगे हाईवे के दोनों ओर हिमपात जारी है। जिले के 3 दर्जन से अधिक गांव हिमपात से प्रभावित हो गये हैं। जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मंडल चोपता मोटर मार्ग पर बर्फबारी से अवरुद्ध हुआ है।

Related Articles

Back to top button